ABOUT
'ठकराल ग्रुप' का जो स्वरूप आज हम देख रहे है इसके पीछे एक लंबे संघर्ष की कहानी है। श्री रतिलाल कानजी भाई ठकराल द्वारा जसदण, गुजरात से नागपुर आकर अगरबत्ती व्यवसाय का सफर शुरु किया गया। श्री रतिलाल भाई ठकराल एवम उनके भाईयो ने सन 1948 मे इस व्यवसाय की नींव रखी एवं 1973 में उनके देहांतोपरांत श्री घनश्याम भाई ठकराल ने अपने भाईयों और पुज्य माताजी श्रीमती जयावेन रतिलाल ठकराल के साथ अगरबत्ती व्यवसाय की इस संघर्षमय सफर की दास्तां आगे बढ़ाई |
"ठकराल ग्रुप का अहम ध्येय है- उपभोक्ताओ की संतुष्टि
यदि हम उपभोक्ताओं की आशा-अपेक्षा अनुसार मुनासिव दाम में उन्हें गुणवत्तापूर्ण अगरबत्ती मुहैया करा रहे हैं और कसौटी पर खरे उत्तर रहे हैं तो हमारा बाजार दिन दूना रात चौगुना बढेगा।
हम जब तक ग्राहकों की शिकायतों का समाधान नहीं कर पायेंगे तब तक मिशन अधूरा ही रहेगा।
सिग्नेचर अगरबत्ती ठकराल ग्रुप के श्री-जय ब्रांड की अनूठी पेशकश है।
एम. आर. पी. रु.20/- नेट कन्टेन्ट : 15 बत्ती
सिग्नेचर अगरबत्ती के नाम से ही पता चलता है कि | इसमे कुछ खास बात है। इस अगरबत्ती के पॅकेट मे हमारी कंपनी के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स और ऑनर के सिग्नेचर है जो पॅकेट को अति लुभावना बनाते है। यह बात हुई पॅकेट और अगरबत्ती के नामकरण की।
अब बात करते है इस अगरबत्ती की क्वालिटी की यह एक कुल्फी के आकार की बत्ती है। इसकी सुगंध अति मनमोहक है इसे जलाने के बाद यह अपने आसपास के संपूर्ण वातावरण को सुगंधित कर देती है कुल्फी का आकार होने के कारण यह अति लुभावनी बत्ती है। इस अगरबत्ती का उपयोग हम घर में पूजा पाठ, शॉप में इत्यादि जगह पर कर सकते है। तथा किसी भी व्यक्ति को उपहार के रूप में भी दे सकते है।
समय की मांग के मुताबिक कंपनी ने अलग-अलग प्रॉडक्टस् लांच किये गए।
'सफारी' ब्रांड पैक में पेश की गई
'सफारी' महाराष्ट्र में सर्वाधिक बिकने वाली अगरबत्तीयों में से एक है। इसके बाद कंपनी ने 12 अलग-अलग फ्रेगरेन्स, 12 कलर्स में पेश किये जिसे 'फ्रेगरेन्स ऑफ इंडिया' नाम दिया गया। 1989 में 'श्री जय और आज कंपनी में 100 से अधिक प्रॉडक्ट हैं। जे-3, जी. बी-4 और अभिनंदन प्रॉडक्टस् को खास तौर पर जाना जाता है। 1999 मे 200 ग्राम फ्लैक्सी पैक को महापूजा के नाम से देश में पहली बार पेश किया गया। 2005 में वेरायटी प्रॉडक्टस् मे कंपनी ने कंम्फर, रोलन परफ्यूम्स, अत्तर्स, दीप ज्योति, कुमकुम, धूप पावडर, हवन सामग्री, पूजा पॅक, लोबान, गुलाबजल आदि की रेंज पेश कर फ्रेगरेंस की नई परिभाषा गढ़ दी।